Desk- झारखंड में जहां हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेने जा रहे हैं वहीं महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है लेकिन पूरी संभावना है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ महाराष्ट्र में तीसरी बार लेने जा रहे हैं. यह शपथ ढाई साल के लिए भी हो सकता है या फिर पूरे 5 साल के लिए इस पर अभी चर्चा की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अजीत पवार की NCP देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमत हो गई है ऐसे में बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी के पार्टी के विधायकों की संख्या बहुमत से बहुत ज्यादा है, वहीं शिवसेना के नेता अभी भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. पर बीजेपी आलाकमान हर हाल में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री का शपथ दिलाना चाहती है, क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी को अभी तक का सबसे रिकॉर्ड जन समर्थन मिला है. एकनाथ शिंदे को मनाने के लिए बीजेपी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के पद की संभावना पर चर्चा कर रही है, पर इसमें यह शर्त है कि पहले बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री होगा और बाद में ढाई साल के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे.
मुख्यमंत्री पद की आधिकारिक अधिकारी घोषणा से पहले तीनों दलों के नेताओं की ओर से कई दौर की बैठक हो चुकी है और अभी भी हो रही है और यह संभावना है कि मुंबई में बैठक होने के बाद तीनों दलों के नेता दिल्ली जाएं और वहां फिर बीजेपी वाला कमान के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की घोषणा की जाए, अगर बीजेपी वाला कमान देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर और जाती है तो फिर एकनाथ शिंदे के पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बचता है. उन्हें अनुमानिया ढंग से भी बीजेपी के फैसले का समर्थन करना ही पड़ेगा.