Join Us On WhatsApp

मेगा इवेंट के जरिए देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र CM पद की ली शपथ..

Devendra Fadnavis took oath as CM for the third time through

Desk- देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ले ली है वहीं एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

 शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और सभी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

 महाराष्ट्र के राज्यपाल के राधा कृष्ण ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा समेत एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिला है जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली इस बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन में काफी दिनों तक उहापोह स्थिति थी. एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी पहले से ही कर ली थी यही वजह है कि एकनाथ शिंदे के नाराज होने के बावजूद भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के  बनाने का निर्णय लिया.

 मंत्री और राजनेताओं के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के कई कलाकार और अंबानी परिवार समेत कई उद्योगपति भी शामिल हुए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp