Join Us On WhatsApp

धमाके के साथ डिफ्यूज हुआ हैंड ग्रेनेड : रक्सौल बॉर्डर पर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने किया...

Dhamake ke saath diffused hua hand grenade: Raxaul border pa

Motihari : भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए गया से SSB की बम निरोधक दस्ता रक्सौल बॉर्डर पहुंचकर हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया। बम निरोधक दस्ते ने बड़ी सावधानी तरीके से हैंड ग्रेनेड को उठाकर मैत्री ब्रिज से 3 km दूर रक्सौल एयरपोर्ट लेकर गई। वहां हैंड ग्रेनेड में वायर जोड़कर करीब 300 मीटर दूर से वायर स्पार्क के मदद से हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित डिफ्यूज किया। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुई। जब हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज हुआ तो तेज आवाज़ के साथ फटा। जिससे आसपास आग की गोला की तरह नजर आया। वहीं मैत्री ब्रिज पर बम सक्योर्ड टीम एक्सरे बैगेज मशीन और डॉग स्कॉयर्ड टीम की तैनाती की गई है। 

बम निरोधक दस्ता मैत्री पुल के आसपास सर्च ऑपरेशन चला रहे है। साथ ही, मेटल डिटेकर से मैत्री पुल के नीचे और सरिसवा नदी के आसपास जांच किया जा रहा है। लेकिन, अभी तक दूसरा कोई हैंड ग्रेनेड नहीं मिला है। एसएसबी के उप सेनानायक, सहायक सेनानायक मौके पर मौजूद है। बिहार पुलिस के भी बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था। एसएसबी और बिहार पुलिस के बम निरोधक दस्ता संयुक्त रूप से हैंड ग्रेनेड बम को डिफ्यूज किया। अब रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दिया गया है। बता दें कि, कल सुबह मैत्री पुल के नीचे सरसींवा नदी से बच्चो को नहाने के दौरान जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला था। इसके बाद बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां में हड़कंप मच गया था। पूरा बॉर्डर क्षेत्र को छवानी में तब्दील कर सर्च ऑपरेशन किया गया। 



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp