Dhanbad : धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के केसरगढ़ से खबर है जहां अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें कि, मंगलवार की रात हुए हादसे में 9 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। इसके अतिरिक्त कुछ और लोगों के फंसे होने की सूचना भी मिली। इस हादसे में शिकार लोगों की तलाश के लिए रांची से एनडीआरएफ की टीम और बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहीं टीमों ने बुधवार की शाम एक किलोमीटर की दूरी तक छानबीन की। अंधेरा होने के कारण टीमें रेस्ट हाउस लौट गईं। जिसके बाद फिर से रेस्क्यू कार्य जारी किया गया है।
आपको बता दें कि, बुधवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जदयू नेता उदय सिंह एवं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा बाघमारा पहुंचे और नेताओं के साथ आजसू के दर्जनों समर्थक मौजूद रहे। मिट्टी पत्थर से बंद अवैध खनन स्थल के मुहानों को देखकर सांसद, विधायक सहित अन्य भौचक रह गए। दोनों नेता घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे, तभी केसरगढ़ विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सदस्य एवं स्थानीय लोग वहां पहुंच गए।
इश दौरान लोगों ने सांसद और विधायक का विरोध शुरू किया। वहीं कुछ लोगों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी तक शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की कोशिश की। सांसद के समर्थकों और उनके अंगरक्षकों ने तुरंत उन्हें घेरकर बचा लिया। इस बीच कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और हुड़दंग मचाने वालों को अलग कर दोनों नेताओं को सुरक्षित वाहनों तक पहुंचाया।