Join Us On WhatsApp

राजधानी रांची में धनतेरस - दिवाली को लेकर सजने लगे ऑफरों और छूट का बाज़ार, सोने से नक्काशी नेब्यूला की घड़ियां लुभाने लगी ग्राहकों को.....

Dhanteras offers on Golden Watches

आज हरमू रोड स्थित टाइटन वर्ल्ड स्टोर में *“नेब्यूला ग्राहक मिलन समारोह”* का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्राहकों के बीच नेब्यूला घड़ियों की नये कलेक्शन का अनावरण किया गया । 

टाइटन कंपनी के एरिया बिज़नेस मैनेजर (वॉचेस) श्री विशाल गुप्ता द्वारा नेब्यूला घड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि *टाइटन की नेब्यूला घड़ियाँ देश में लग्ज़री घड़ियों की श्रेणी में शुमार है* और यह देश की एकमात्र ऐसी घड़ी ब्रांड है जिसके निर्माण में शुद्ध सोने का उपयोग किया जाता है, साथ इनमें उच्च कोटि की मशीन, सफ़ायर क्रिस्टल ग्लास और लाइफ टाइम वारंटी इसकी ख़ास विशेषता है । नेब्यूला घड़ियों की शुरुवाती क़ीमत लेडीज में ₹65000 एवं जेंट्स में ₹105000 है । 

कार्यक्रम में टाइटन आई+ के एरिया बिज़नेस मैनेजर श्री कीर्ति रोशन ने उच्च गुणवत्ता वाली अरिस्टों गोल्ड फ़्रेम्स की जानकारी साझा की जिसमे आप अपने पॉवर के अनुकूल लेंसेज़ फिट करा सकते है । अरिस्टों गोल्ड फ़्रेम्स 9k , 14k एवं 18k में उपलब्ध है जिसकी शुरुवाती क़ीमत ₹60000 से शुरू होती है 

धनतेरस - दिवाली फ़ेस्टिवल के ख़ास मौके पर इन नेब्यूला घड़ियों एवं अरिस्टों गोल्ड फ़्रेम्स पर 20% तक की आकर्षक छूट दी जा रही है जिसका लाभ 31 अक्तूबर तक उठाया जा सकता है । 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp