Join Us On WhatsApp

दिलीप जसवाल ने रन फॉर यूनिटी में दौर लगाए

Dilip jaswal ne ran four yuniti me dair lgaye

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में आज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी कार्यालय से किया गया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रन फॉर यूनिटी को रवाना किया वहीं दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरदार पटेल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज याद किया ।देश की एकता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो प्रयास किया और उनको लोह पुरुष के रूप में जाना जाता है जिस तरह से उन्होंने देश की एकता पर को समझौता नहीं किया आज उसी तरह सरदार वल्लभभाई पटेल के रास्ते पर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री चल रहे हैं और आज इस तरह से देश विरोधी ताकत भारत को खंडित करने का प्रयास कर रहा है खालिस्तान के नाम पर जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर के नाम पर जिस तरह से नॉर्थ ईस्ट में कुछ प्रदेश में जिस तरह से चीन और विभिन्न विभिन्न देशों के साजिश चल रहा है आज सरदार वल्लभभाई पटेल याद आ रहे है देश की एकता पर कोई आंख उठायेगा तो वल्लभ भाई पटेल ने कहा था कि उसके आंख को हम लोग सही सलामत नहीं रहने देंगे आज भी अगर भारतवर्ष के एकता पर कोई भी आंख उठाने का प्रयास करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा इसलिए आज हम लोगों ने लौह पुरुष के याद में एक मैराथन दौड़ निकाला था।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp