गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एनडीए संयुक्त रूप से 2025 के चुनाव की तैयारी में जुट चुका है और लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित कर रही है जिसका समर्थन राज्य की जनता बढ़-चढ़कर कर रही है उन्होंने कहा की जनता यह जान चुकी है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की सरकार बिहार के विकास के लिए कार्य कर रही है उन्होंने लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि आज उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही बिहार में नेता प्रतिपक्ष होने की कोई जिम्मेवारी वह निभा रहे हैं तेजस्वी यादव की कार्यशाली को अब जनता भी समझ चुकी है क्योंकि लगातार ट्वीट के माध्यम से वह सरकार पर सिर्फ गंभीर आरोप लगाते हैं लेकिन धरातल पर कहीं नजर नहीं आते हैं जनता की हित की बात करने वाले तेजस्वी यादव ना ही सदन में नजर आते हैं और ना ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उन्होंने कहा आज सारा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और ऐसे में पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नदारत में जरे उन्हें विपक्ष में रहने का भी जिम्मेवारी निभाना नहीं आ रहा है तो वह राज्य की जनता का हित क्या करेगे।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के मार्गदर्शन पर चलने वाले नेता है लेकिन अब वह दौड़ खत्म हो चुका है उन्होंने कहा 2005 से पूर्व वाली बिहार अब नहीं है क्योंकि 2005 से पूर्व मुख्यमंत्री आवास से ही अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था और वही अपराध की सांचा तैयार की जाती थी लालू प्रसाद यादव सिर्फ राक्षसों को समर्थन देने वाले थे और उन्हें फादर ऑफ क्राइम का संज्ञा देते हुए कहा की लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ चरम पर था लेकिन 2005 के बाद बिहार में बड़ा परिवर्तन हुआ है एनडीए की सरकार पूरी तरह से अपराध पर नकेल कसने में सक्षम है एनडीए के सरकार में ना किसी को फसाया जाता है और ना ही बचाया जाता है क्योंकि लगातार जिस तरह से एनडीए सरकार काम कर रही है निश्चित रूप से 2025 के विधानसभा चुनाव में हमारे निर्धारित लक्ष्य 225 सीट जीतने का है लेकिन जनता का मिल रहा समर्थन यह दर्शाता है कि मुझे और भी अधिक सीट मिलेगी और विपक्ष एक एक सीट के लिए तरस जाएगा।