Daesh NewsDarshAd

रविवार को माली द्वारा की जाएगी बदलो बिहार न्याय सम्मेलन

News Image

माले द्वारा विगत 16 अक्टूबर को नवादा से शुरू हुई बदलो बिहार न्याय यात्रा शनिवार को पटना पहुची । पटना पहुंचने के पश्चात माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बदलो बिहार न्याय यात्रा एक बड़े जनांदोलन में तब्दील हो रही है. नवादा के कृष्णानगर से यात्रा की शुरूआत हुई थी।इस दौरान दीपंकर ने कहा कि यात्रा के दौरान हमें समाज के हर हिस्से और हर पीढ़ी का व्यापक समर्थन व सहयोग मिला. स्कूली छात्राओं से लेकर 70 वर्ष के बुजर्ग यात्रा के हिस्सेदार बने. नीतीश सरकार के सारे वादे झूठे साबित हुए हैं. बिहार में बदलाव जनता की आकांक्षा है. यह यात्रा एक जनांदोलन में तब्दील होती जा रही है. बिहार में जो पिछले 11 दिन रहे, हम सबके लिए बेहद यादगार हैं. जगह-जगह इंडिया गठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला. इस यात्रा से एक नई उम्मीद पैदा हुई है।पदयात्रा के दौरान भूमि सर्वे की आड़ में बेदखली की मार झेल रहे गरीब-गुरबों, स्मार्ट मीटर से त्रस्त व्यापक आबादी, 1500 रु. का मानदेय भी सरकार द्वारा छीन लेने के खिलाफ आंदोलित जीविका कार्यकर्ताओं सहित सभी किस्म के स्कीम वर्करों, छात्र-नौजवानों व अल्पसंख्यक समुदाय का हमें समर्थन मिला. हमने स्पष्ट रूप से कहा कि जबतक सभी गरीबों को आवासीय जमीन का पर्चा नहीं मिल जाता भूमि सर्वे पर रोक लगे. यात्रा के दौरान यह और भी स्पष्ट रूप से स्थापित हुआ. महागठबंधन की सरकार में आशा कार्यकर्ताओं के लिए तय 2500 रु. मानदेय का समझौता अभी तक शुरू नहीं हो सका है. भाजपा की तरफ चले जाने के बाद नीतीश कुमार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है जिसके कारण पूरे राज्य में आशा कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. गया में हम सज्जन मांझी की पत्नी ललिता देवी से मिले जिनकी हत्या सामंती ताकतों ने महज 100 रु. बकाया मजदूरी मांगने के कारण कर दी थी. टिकारी में संजय मांझी से मुलाकात हुई जिनका हाथ काट लिया गया था. वे अपनी मांगों के साथ हमें ज्ञापन देने पहुंचे. कहीं स्कूल की चाहत दिखी तो कहीं रोड की. यात्रा तो माले की थी लेकिन यह बिहार के बदलाव की यात्रा बन गई।बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में दक्षिण बिहार में भाजपा गठबंधन को करारी हार मिली थी, उपचुनाव में भी इस गठबंधन को हार मिलेगी।झारखंड में इंडिया गठबंधन में जिस प्रकार का समझौता होना चाहिए था वह सम्मानजक समझौता नहीं हुआ. जेएमएम और कांग्रेस ने एकतरफा सीटों की घोषणा कर दी है. अभी नामांकन का दौर चल रहा है. हमें उम्मीद है कि नामांकन वापसी तक इंडिया गठबंधन के बीच पूर्ण सहमति बन जाएगी।कल 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन होगा। जिसमें सभी पदयात्रियों की भागीदारी होगी. उसके बाद हम आगे के आंदोलनों की योजना बनाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image