Patna City :- एक तरफ बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार चल रहा है, जिसमें अभ्यार्थियों के साथ ही कोचिंग के संचालक और राजनीतिक दल के नेताओं का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा फार्मासिस्ट भी अपनी मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं.
2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग को लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला। रविवार की शाम डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार, के अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में डी फार्म के अभ्यर्थियों ने अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के मुख्य गेट से मशाल जुलूस निकाला जो एनएमसीएच रोड होते हुए एनएमसीएच के मुख्य गेट तक गया। जहां अभ्यर्थियों ने तकनीकी सेवा आयोग के चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।
इससे पहले डिप्लोमा फार्मासिस्ट हाथ में जलता हुआ मशाल व पोस्टर, बैनर लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की यह विरोध प्रदर्शन डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन में हो रहे अत्यधिक विलंब के कारण किया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजे हुए लगभग दो माह बीतने को है लेकिन बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं की गई है। जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर बिहार तकनीकी सेवा आयोग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करती है तो बाध्य होकर सभी डिप्लोमा फार्मासिस्ट बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेगा।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट