Bettiah : बड़ी खबर पश्चिम चम्पारण के लौरिया-रामनगर स्टेट हाईवे पर धोबनी गांव के पास की है, जहां यात्रियों से भरी बस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक समेत एक दर्जन से अधिक यात्री बस में फंस गए, और गंभीर रूप से घायल हो गए.
बस और ट्रक की दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भी जुट गई और लोगों के सहयोग से बस के ड्राइवर मोहम्मद आलम समेत अन्य फंसे यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकल गया और अस्पताल भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
स्थानीय लोगों ने बताया लौरिया से रामनगर की तरफ तेज रफ्तार से ट्रक जा रही थी वही विपरीत दिशा से रामनगर से लौरिया आ रही पियूष ट्रेवल्स बस क आमने सामने भिडंत हो गई. बस चालक मो•आलम सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए । सभी घायलो को स्थानीय लोगो और पुलिस प्रशासन के सहयोग से लौरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया । जिसमे पांच की स्थिति गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार कर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया, वही इस दौरान रेफरल अस्पताल की व्यवस्था की पोल भी खुल गई क्योंकि इन गंभीर रूप से घायलों का इलाज कोई डॉक्टर नहीं बल्कि एंबुलेंस के कर्मी कर रहे थे.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट