Daesh NewsDarshAd

आर्केस्ट्रा के नाम पर डर्टी डांस, नालंदा पुलिस ने की कार्रवाई..

News Image

Nalanda :- आर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियों से डर्टी डांस कराने वाले संचालक के खिलाफ नालंदा पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन जगहों पर छापेमारी कर 33 लड़कियों को रेस्क्यू किया है.इनमें 22 नाबालिग हैं.ये लड़कियां हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बंगाल की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया . 

दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के नेतृत्व में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह और सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने नालंदा के पावापुरी ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर 33 लड़कियों की रेस्क्यू किया. पुलिस की इस कार्रवाई से ऑर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़कियां को नौकरी का प्रलोभन देकर नालंदा लाया गया था, और यहां आर्केस्ट्रा में काम करने के नाम पर डर्टी डांस कराया जाता है.

 आर्केस्ट्रा संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस गिरोह को पति-पत्नी मिलकर चला रही है. जिसका नाम बबीता म्यूजिकल ग्रुप है. पावापुरी निवासी रंजीत प्रसाद उर्फ राजू अपनी पत्नी बबीता के साथ जो झारखंड की गोड्डा की रहने वाली है. उसके गिरोह में पंजाब का त्रिलोक कुमार और पावापुरी का चंदन कुमार भी शामिल है. 

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि पिछले 8 साल से दंपत्ति म्यूजिकल ग्रुप की आड़ में नाबालिग लड़कियों से डांस प्रोग्राम और अन्य कार्य करवाया जाता है. 

रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image