Daesh NewsDarshAd

गया में दिव्यांग दुकानदार की गोली मार हत्या..

News Image

Gaya :दिव्यांग दुकानदार की गोली मारकर हत्या गया जिला के वजीरगंज इलाके में हुई है, इसके बाद परिवार में मातम का माहौल है.

मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज प्रखंड के महुएत गांव में शुक्रवार की शाम एक दिव्यांग दुकानदार को अपराधी ने सीने में गोली मार दी और फरार हो गया। परिजन उसे इलाज के लिये आनन - फानन में वजीरगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 मृतक महुएत गांव निवासी स्व0 दशरथ साव का 42 वर्षीय पुत्र अविवाहित सुमिन्द्र साव था। उसके भाई विजय साव ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसे गोली मारी है, हत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है। सुमिन्द्र सीधा - साधा व्यक्ति था, जिसे किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। वह एक पैर से दिव्यांग भी था। हम छ: भाईयों में से वह सबसे छोटा था। दुकान में कोल्ड ड्रिंक एवं तेल बेचता था। संध्या पहर बिजली नहीं रहने के कारण वह दुकान के बाहर बैठा था तभी गांव के ही एक युवक हांथ में पिस्टल लहराते हुए बगल से निकला और उसी समय फायरिंग की तेज आवाज मुझे सुनाई दी। जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गया।

 मौके पर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि परिजन से मिले बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image