Daesh NewsDarshAd

अश्विन के बयान पर चर्चा तेज, हिंदी भाषा को लेकर कह दी बड़ी बात

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास का ऐलान किया था. जिसके बाद से वह लगातार चर्चे में बने हुए हैं. बता दें कि, कई बार खुद के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी रविचंद्रन अश्विन सुर्खियों में छा जाते हैं. तो वहीं, संन्यास लेने के बाद स्टार स्पिनर कई सारे इवेंट्स का हिस्सा बनते हुए दिख रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में एक प्राइवेट कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचे, जहां आर अश्विन ने ऐसा बयान दिया कि, वह सुर्खियों में आ गए. दरअसल, उनका यह बयान हिंदी भाषा को लेकर था.

कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने छात्रों से पूछा कि, वह किस भाषा में भाषण सुनना पसंद करेंगे, इंग्लिश... तमिल या फिर हिंदी. जब हिंदी को लेकर उन्होंने छात्रों से पूछा तो सभी चुप हो गए, तब अश्विन ने कहा कि, हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है. अश्विन ने भाषण की शुरुआत में सबसे पहले ये पूछा कि, इंग्लिश में कौन उन्हें सुनना चाहेगा, इस पर छात्रों की हलकी-फुलकी प्रतिक्रिया आई, लेकिन जब उन्होंने तमिल को लेकर पूछा तो छात्रों ने जोरदार आवाज की.

तीसरा अश्विन ने हिंदी को लेकर सवाल किया तो एकदम से सन्नाटा छा गया, हालांकि कुछ देर पर एक दो आवाज आई. तब रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, "मैंने सोचा कि मुझे यह कहना चाहिए: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है; यह एक आधिकारिक भाषा है." इधर, अश्विन के बयान पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. कोई सपोर्ट में तो कोई उनके खिलाफ में दिखाई दे रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image