ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक ओर खिलाड़ियों की ओर से धमाकेदार पारी खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के बाद केएल राहुल ने भले ही फील्डर ऑफ द मैच का मेडल जीता, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सका. जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल से कई गलतियां हुई. ऐसे में केएल राहुल की गलतियों ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है.
याद दिला दें कि, इस टूर्नामेंट के लिए केएल राहुल को फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर चुना गया. तो वहीं, ऋषभ पंत को बैकअप के तौर पर रखा गया है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि, क्या सेमीफाइनल से केएल राहुल बाहर हो जायेंगे और यदि ऐसा हुआ तो क्या ऋषभ पंत उनकी जगह लेंगे ? बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने सबसे पहले केन विलियमसन का कैच छोड़ा. उस समय केन विलियमसन महज 1 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद केन विलियमसन 81 रन बनाकर पवैलियन लौटे. न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर में केएल राहुल से फिर बड़ी गलती हो गई. कुलदीप यादव की गेंद पर टॉम लेथम की बैट का एज लगा, लेकिन केएल राहुल कैच पकड़ने में नाकाम रहे. वहीं, केएल राहुल के कैच छोड़ने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. रोहित शर्मा बेहद उदास नजर आए.
इधर, केएल राहुल की गलतियों का सिलसिला यहीं नहीं रूका... न्यूजीलैंड की इनिंग के 35वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर फिर से केन विलियमसन का कैच छोड़ा. दरअसल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तो जीत गई, लेकिन अगर इन गलतियों को दुरूस्त नहीं किया गया तो नॉकआउट मैचों में परेशानी का सबब बन सकता है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि इस समय भारतीय सपोर्ट स्टाफ और कप्तान का भरोसा केएल राहुल के साथ है, लेकिन इसके बावजूद अगर ऋषभ पंत जैसे विकल्प बेंच पर बैठे हैं तो विचार किया जा सकता है. ऐसे में अब मैनेजमेंट के फैसले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है.