Katihar - खबर कटिहार से है जहां बरारी नगर पंचायत के के मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के भी चल रही पावर की लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. यहां की कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा ने मुख्य पार्षद बबीता कुमारी और उनके पुत्र पर अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस शिकायत में कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा ने लिखा है कि 6 नवंबर की शाम को 4:30 बजे सद्भभावना भवन के अपने कार्यालय कक्ष में वह अपना काम निपट रही थी तभी मुख्य पार्षद बबीता कुमारी अपने पुत्र के साथ पहुंचती है और इस दौरान उनके पुत्र वीडियो बनाने लगता है और उसके साथ मुख्य पार्षद बबीता कुमारी अपने पुत्र रजत कुमार के साथ कार्यालय में उनके साथ दुर्व्यवहार किया और ऑफिस में अति महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की गई और उनके शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश भी की गई। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनो से मुख्य पार्षद वित्त मामलों में मनमानी एवं कार्य में हस्तक्षेप कर दबाव बना रही है।
वहीं मामला दर्ज होने के बाद बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने कहा कि मुझे थोड़ी देर पहले ही पता चला है कि मेरे ऊपर मामला दर्ज किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बबीता ने कहा कि आए दिन शिकायत आती है कि वो सफाई कर्मी के साथ छुआछूत का व्यवहार करती है और उनका कहना है कि तुम्हें वेतन हम देते हैं । आए दिन कोई ना कोई शिकायत लेकर मेरे पास आता रहता है। इसी कड़ी में सुपरवाइजर मोहम्मद मोफिजूल जो कि हमारे यहां 4 महीने पहले ही काम छोड़ चुका है वह मेरे पास आकर शिकायत करता है कि कार्यपालक पदाधिकारी उनके घर गई थी और उनको डरा धमका कर कहा कि 5 महीने से वेतन ले रहे हो और काम नहीं कर रहे हो और जाति सूचक बातें कही गई । मोफिजूल मेरे पास पहुंचा और इसकी शिकायत की और इसी शिकायत को लेकर वह कार्यपालक पदाधिकारी के पास गई थी और इस दौरान उनके साथ उनका पुत्र भी मौजूद था कार्यपालक अभियंता का उनके साथ किस तरह का व्यवहार रहता है लोग इसे समझे इसलिए उनके द्वारा वीडियो बनाई गई थी। लेकिन वीडियो बनाने के दौरान मेरे पुत्र के साथ भी उन्होंने कहा सुनी शुरू कर दी। मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने कहा कि उस दिन कहासुनी होने के बाद उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को अपने पास बुलाया भी लेकिन वह उनके पास नहीं आकर रात में थाने चली गई और मामला दर्ज कर दिया। यह किसी के बहकावे में आकर इस तरह का काम कर रही है. अगर वह सेलेक्शन से आई है तो मैं भी इलेक्शन से आई हूं और जनता का जो भी काम होगा जनता को कोई भी दिक्कतें होगी तो वह उसे जरूर उठाने का काम करेगी।
मामले पर बरारी थाना प्रभारी फुलेंद्र कुमार ने कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है आगे करवाई की जा रही ही।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट