Kaimur :- बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के अजब गजब करनामें सामने आ रहे हैं कहीं कोई शिक्षक शिक्षिका को लेकर फरार हो रहा है तो कहीं छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा जा रहा है वही नया मामला कैमूर जिला में सामने आया है, जहां स्कूल के प्रधानाध्यपिका और शिक्षक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधानाध्यपिका अपनी जूती निकाल कर शिक्षक को मारने की कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षक के साथ ही गांव के लोग भी काफी नाराज हैं.
यह मामला कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत के मधुरा विद्यालय का है. प्रार्थना करने के दौरान प्रधानाचार्या और शिक्षक के बीच आपस में अभद्र भाषा का प्रयोग व जूता चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से शिक्षिका और शिक्षक के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
शिक्षक जसरुद्दीन ने बताया कि प्रिंसिपल मुझ पर हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती है पिछले 9 सालों से हम यहां काम कर रहे हैं और वह हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करती है लेकिन कभी जूता दिखाने की बात नहीं हुई पता नहीं आज कैसे हो गई ।
वही इस मामले पर जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी भी शिक्षक को अभद्र नहीं बोलते, वे लोग दिन भर फोन पर लगा रहता है जब कहते हैं जाओ विद्यालय में तो वो लोग कहता है कि तुम कौन होती हो हमें कहने वाली. हम लोग का अटेंडेंस ऑनलाइन लगता है और आज आपने देखा कि वह हमें मारने के लिए जूता निकाल लिया था ।
वही इस पूरे मामले पर दुर्गावती प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही हम लोग को यह बात पता लगा तो हम लोग स्कूल में आए और दोनों लोगों को समझाने बुझाने का काम किया हालांकि यह पूरा मामला हम लोग जिला में लिखकर अधिकारियों को बताएंगे लेकिन पता चला है कि इन दोनों में स्कूल प्रेयर को लेकर नोक झोंक हुई है आपस में एक दूसरे को जूता दिखना अच्छी बात नहीं है स्कूल में ऐसा नहीं होना चाहिए.
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट