Daesh NewsDarshAd

पूर्वी चंपारण में मध्यान भोजन का वीडियो बनाने पर शिक्षिका और प्रधान शिक्षक में विवाद..

News Image

Motihari :- शिक्षा विभाग के तमाम कोशिशें के बावजूद बिहार के कई स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाध्यापक बच्चों को पढ़ने के बजाय आपसी विवाद को बढ़ाने में लगे रहते हैं जिससे पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है इसका एक उदाहरण पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय को लिया जा सकता है.

 इस स्कूल के प्रधान शिक्षक अनूप कुमार और उत्तर प्रदेश की रहने वाली बीपीएससी शिक्षिका बबीता यादव के बीच  अक्सर अनबन और विवाद होते रहता है. इस बीच बबीता कुमारी ने स्कूल के मध्यान भोजन का वीडियो बनाने लगी, तो पहले स्थानीय महिला रसोईया ने शिक्षिका बबीता कुमारी के खिलाफ नाराजगी जताई वहीं जब इसकी जानकारी प्रधान शिक्षक अनूप कुमार को मिली तो उन्होंने भी वीडियो बनाने को गलत बताया और फिर दोनों में बहस होने लगी तो अनूप कुमार ने शिक्षिका का मोबाइल जप्त कर लिया और कहा कि सीनियर अधिकारियों के हस्तक्षेप बाद ही मोबाइल दिया जाएगा.

  शिक्षिका बबिता यादव ने आरोप लगाया है कि वह एमडीएम का वीडियो बना रही थी, लेकिन हेड मास्टर अनूप कुमार ने उन्हें डांटते हुए खरी खोटी सुनाई और वीडियो बनाने से मना किया।शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए वीडियो बनाया था, लेकिन हेड मास्टर ने इसका विरोध किया और उनके साथ बदसलूकी की। उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया. इसके अलावा रसोईया ने भी शिक्षिका को भला बुरा कहा।

सूचना मिलने पर इस मामले में स्थानीय बीडीओ सरीना आजाद, सीओ मोनिका आनंद, और थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने हस्तक्षेप किया है, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। शिक्षिका ने घटना की लिखित शिकायत डीईओ कार्यालय, स्थानीय थाना, ब्लॉक, और पटना शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया है, वही प्रधान शिक्षक ने भी आरोप लगाया है कि बबीता बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल को बदनाम करने में लगी है.अब देखना है कि जिला शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image