Daesh NewsDarshAd

गया में जोड़ा मस्जिद के पास दो पक्षों में विवाद, मौके पर कैंप कर रही पुलिस.

News Image

Gaya -होली के दौरान गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद के समीप दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर विवाद को शांत कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पूरे मामले से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बुनियादगंज  थानाध्यक्ष के द्वारा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुॅचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए
एसएससी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं बुनियादगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, और घटना स्थल का जायजा लेते हुए दोनों पक्षों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की गई।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह विवाद दो व्यक्तियों के बीच व्यक्तिगत मन-मुटाव के कारण हुआ है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, फिर भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में बुनियादगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image