Banka:- डीजे पर नाच-गाने को लेकर दो गांवों के युवकों के बीच शुरु हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, इसमें एक की हत्या हो गई जबकि दूसरे को गोली लगी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह मामला बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के लोनी गांव की है.इस घटना में 45 वर्षीय कार्तिक चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि झारखंड निवासी कन्हाई राय को गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोनी गांव में मिर्जापुर चंगेरी और मुलुक गांव के छह युवक पुराने विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। डीजे बजाने को लेकर पहले से तनातनी चल रही थी। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। इस बीच किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे कन्हाई राय घायल हो गया। गोली चलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें कार्तिक चौधरी और एक अन्य युवक पकड़े गए। दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसमें कार्तिक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर मिर्जापुर चंगेरी पहुंचते ही दर्जनों लोग लोनी गांव पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 20 से 50 राउंड गोलियां चलीं।स्थिति बिगड़ते देख बाराहाट, राजौन और पंजवारा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। घटनास्थल से दो बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल युवक को भागलपुर के मयागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बौसी इंस्पेक्टर राज रतन के अनुसार, डीजे पर डांस को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। घटना की जांच की जा रही है और गांव में पुलिस कैंप कर रही है। इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट