पटना: अगर आप हिजाब पहन कर या फिर किसी भी तरह से अपना चेहरा ढंक कर सोने चांदी की खरीददारी करने जायेंगे तो आपको दुकानदार गहने नहीं देंगे। इस संबंध में ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने यह निर्णय लेते हुए राज्य के सभी आभूषण दुकानदारों को निर्देश जारी किया है। फेडरेशन के निर्देश के अनुसार अब आभूषण दुकान में गहने खरीदने के लिए जाने वाली महिला या पुरुष को अपना चेहरा खोल कर दुकान में जाना पड़ेगा।
इस संबंध में दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि बीते दिनों बिहार समेत कई राज्यों में यह देखा गया है कि लोग अपना मुंह ढंक कर दुकान में घुसते हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं या फिर दुकानदार को गोली मार देते हैं या अन्य कई तरह की अवांछनीय घटना को अंजाम दे कर चले जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हमने यह फैसला लिया है और अपने सभी सम्मानित ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि आप जब भी किसी आभूषण दुकान में जाते हैं तो आप खुद ही अपने चेहरे से हिजाब या अन्य कोई पर्दा जो आपने कर रखा है उससे अपना चेहरा बाहर कर के आयें।
यह भी पढ़ें - देखते रह गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर बरसाई लाठी, पहुंचे थे मधुबनी...
उन्होंने इस मामले का विरोध किये जाने के सवाल पर कहा कि हम किसी खास समुदाय या किसी खास व्यक्ति के प्रति ऐसा नहीं कर रहे हैं। हमने यह फैसला आभूषण दुकानदारों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया है और हम अपने सम्मानित ग्राहकों से आग्रह कर रहे हैं कि आप खुद ही अपने ढंके चेहरे को खोल कर आयें। आपके चेहरे से हम या हमारे कोई स्टाफ नहीं हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह खास समुदाय के लिए नहीं है बल्कि उन पुरुषों के लिए भी है जो अपने चेहरे पर मास्क लगा कर या गमछा या मफलर से अपना चेहरा ढंक लेते हैं तो इस मामले का विरोध करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है।
ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले में हमने पटना के सिटी एसपी से भी बात की है और उन्होंने इस फैसले पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई है। इसके साथ ही इस तरह का फैसला लेने वाला बिहार पहला राज्य है जहां राज्य स्तर पर आभूषण दुकानदारों की सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें - पदस्थापन के छठे दिन ही IPS आलोक राज ने दिया इस्तीफा, 1 जनवरी से बने थे BSSC के अध्यक्ष...
पटना से दक्षा प्रिया की रिपोर्ट