क्या आपको आज का दिन याद है ? दरअसल, हम बात कर रहे हैं 19 नवंबर 2023 की जब देश भर में लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को ठेस पहुंचा था. जी हां, हम बात कर रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की, जो आज ही के दिन यानि कि 19 नवंबर 2023 को खेला गया था और इंडिया ने यह मैच गंवा दिया था. भारत की हार से 140 करोड़ भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का खिताबी मुकाबला गंवा देना किसी को भी हजम नहीं हुआ था.
मैच की बात करें तो, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक पहुंचने में कोई भी मैच नहीं गंवाया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने से पहले लगातार 9 लीग मैचों में जीत दर्ज की थी. यहां तक कि, सेमीफाइनल के रूप में लगातार 10वां मैच जीता था. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी, जो हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में उनके लिए बड़ी चुनौती रही. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराने के बाद यही उम्मीद की जा रही थी कि अब टीम इंडिया फाइनल में भी आसानी से जीत हासिल कर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
दरअसल, फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए काल साबित हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को 240 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग में कमाल दिखाया और सिर्फ 43 ओवर में 241/4 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस तरह से पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को घरेलू सरजमीं पर हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.