Join Us On WhatsApp

Bihar Women Police : दो युवकों ने महिला दरोगा से की छेड़खानी, हाथ पकड़कर...

पटना जंक्शन पर महिला दारोगा से बदतमीजी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, दुमका-पटना एक्सप्रेस से महिला दारोगा उतर रही थी, इस दौरान उनके साथ गाली-गलौज की वारदात को अंजाम दिया गया और धक्का-मुक्की भी की गई

Do yuvakon ne mahila daroga se ki chhedkhani, haath pakadkar
महिला दरोगा से छेड़खानी- फोटो : Google Image

Patna : राजधानी पटने से खबर है जहां पटना जंक्शन पर महिला दारोगा से बदतमीजी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, दुमका-पटना एक्सप्रेस से महिला दारोगा उतर रही थी, इस दौरान उनके साथ गाली-गलौज की वारदात को अंजाम दिया गया और धक्का-मुक्की भी की गई। घटना रविवार की बताई जा रही है। वहीं पीड़िता की शिकायत पर RPF ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज कराया है।


आपको बता दें कि, भागलपुर जिले की रहने वाली एक महिला दारोगा पटना में तैनात है। वह दुमका-पटना एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंची। ट्रेन से उतरने के दौरान दो युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने गाली-गलौज करने के साथ उनका हाथ पकड़कर धक्का दे दिया। जिसके बाद महिला दारोगा ने शोर मचाया तो ड्यूटी में तैनात RPF के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया, जिसमें जक्कनपुर थाना इलाके के पोस्टल पार्क गली नंबर 3 निवासी भोला कुमार और गया जिले के बजीरगंज थाना इलाके के पाले गांव निवासी दिनेश कुमार शामिल हैं। इसके बाद RPF ने दोनों को रेल पुलिस को सौंप दिया। रेल पुलिस ने दोनों को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


इस मामले को लेकर रेल SP ने बताया कि, दुमका-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ दो युवकों ने अभद्र व्यवहार करने के साथ ही छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद सूचना मिलते ही रेल पुलिस की टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp