Bagaha :- नवजात बच्चे की मौत के बाद निजी क्लीनिक पर जमकर हंगामा और बवाल हुआ, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.
मिली जानकारी के अनुसार बरवा फार्म निवासी गुड्डू बासफोर अपनी पत्नी और नवजात बच्चे को लेकर डॉक्टर मोहन चौधरी के क्लीनिक पहुंचे थे। इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा दिए गए इंजेक्शन और दवाओं से बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद डॉक्टर और क्लीनिक के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा कर दिया। पिता का आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टर से इस बारे में पूछताछ की, तो डॉक्टर और कंपाउंडर ने उनके साथ मारपीट की और जाति सूचक गालियां दीं।
नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टर और क्लीनिक कर्मचारियों की तलाश जारी है। पिता की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट