Patna :- 4 मई को NEET यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर में 22 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं तमाम तैयारी के बावजूद गड़बड़ी करने के आरोप में बिहार समेत कई राज्यों में मुन्ना भाई एवं अन्य की गिरफ्तारी हुई है.
बिहार में समस्तीपुर की पुलिस ने बेगूसराय जेल में तैनात डाक्टर रंजीत कुमार समेत दो को गिरफ्तार किया है, इन पर दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने का आरोप है. इस संबंध में समस्तीपुर के एसपी संजय पांडे ने बताया कि टेक्निकल टीम को पटना से इनपुट मिली थी कि नेट परीक्षा में मुन्ना भाई भी शामिल हो रहे हैं इसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. रविवार की शाम में मोहनपुर पुल के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और जांच पड़ताल के बाद मामला सामने आया जिसमें इन लोगों ने परीक्षा में स्कॉलर बैठने की बात कबूल की है. इन दोनों के पास से कई एडमिट कार्ड के साथ तीन मोबाइल, एक कार और हजारों की नगदी भी बरामद की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के साथ ही नीट परीक्षा में देश के अन्य राज्यों में भी गड़बड़ी करने के आरोप में कई गिरफ्तार हुए हैं. उड़ीसा में चार की गिरफ्तारी हुई है इनमें से एक बिहार और एक झारखंड का रहने वाला है जबकि दो उड़ीसा के हैं. राजस्थान पुलिस ने भी परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले तीन को गिरफ्तार किया.