Join Us On WhatsApp

डॉक्टर से विवाद के दौरान Manish Kashyap की जमकर हुई धुलाई

Doctor se viwaad ke daruan Manish Kashyap ki jamkar hui dhul

इस समय की बड़ी खबर पटना के PMCH से आ रही है, जहां मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट की खबर सामने आ रही है| इस घटना के बाद पुरे परिसर में हड़कंप मच गया| इस घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए सभी को शांत करवाया|

परिसर में हड़कंप  का माहोल 

पीरबहोर के थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि PMCH (पीएमसीएच) कैंपस में मारपीट की घटना हुई है| जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर बक-झक हुआ था, वहीं देखते ही देखते दोनों का बहस विवाद में बदल गया और ये एक एक हिंसक रूप में बदल गया| इस दौरान मनीष कश्यप की जमकर पिटाई कर दी गई.वहीं पुलिस ने बताया कि हम इस पुरे घटने की जांच कर रहे हैं|  इस मारपीट की घटना की सच्चाई क्या है इसकी पुष्टि अभी नही हुई है| वहीं पटना के टाउन एएसपी (Asp) ने बताया कि दोनों पक्षों के बातचीत हो रही थी, जिसके बाद अचानक बात विवाद में बदल गया और फिर धक्का-मुक्की होने लगी|

दोनों पक्षों ने नहीं की शिकायत दर्ज

आपको बता दें की दोनों पक्षों के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नही करायी गई है| जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही परिसर में लगे कैमरे को खंगाला जा रहा है| घटना स्थल पर मौजूदा लोगों ने बताया कि यूट्यूबर PMCH में वीडियो शूट कर रहा था,जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विडियो बनने से आपत्ति जताई|जिसके बाद, बात विवाद में बदल गया और मारपीट शुरू गई है| हालांकि, ये पहली बार नही है जब यूट्यूबर मनीष कश्यप किसी विवादों में घिरे है| 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp