इस समय की बड़ी खबर पटना के PMCH से आ रही है, जहां मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट की खबर सामने आ रही है| इस घटना के बाद पुरे परिसर में हड़कंप मच गया| इस घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए सभी को शांत करवाया|
परिसर में हड़कंप का माहोल
पीरबहोर के थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि PMCH (पीएमसीएच) कैंपस में मारपीट की घटना हुई है| जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर बक-झक हुआ था, वहीं देखते ही देखते दोनों का बहस विवाद में बदल गया और ये एक एक हिंसक रूप में बदल गया| इस दौरान मनीष कश्यप की जमकर पिटाई कर दी गई.वहीं पुलिस ने बताया कि हम इस पुरे घटने की जांच कर रहे हैं| इस मारपीट की घटना की सच्चाई क्या है इसकी पुष्टि अभी नही हुई है| वहीं पटना के टाउन एएसपी (Asp) ने बताया कि दोनों पक्षों के बातचीत हो रही थी, जिसके बाद अचानक बात विवाद में बदल गया और फिर धक्का-मुक्की होने लगी|
दोनों पक्षों ने नहीं की शिकायत दर्ज
आपको बता दें की दोनों पक्षों के तरफ से कोई शिकायत दर्ज नही करायी गई है| जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही परिसर में लगे कैमरे को खंगाला जा रहा है| घटना स्थल पर मौजूदा लोगों ने बताया कि यूट्यूबर PMCH में वीडियो शूट कर रहा था,जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विडियो बनने से आपत्ति जताई|जिसके बाद, बात विवाद में बदल गया और मारपीट शुरू गई है| हालांकि, ये पहली बार नही है जब यूट्यूबर मनीष कश्यप किसी विवादों में घिरे है|