Gaya Ji : बिहार के गया जी में डॉक्टर्स-डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। डॉक्टर दिवस के शुभ अवसर पर जीडी पब्लिक स्कूल लक्खीबाग मानपुर गया के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डॉक्टर्स से मुलाकात कर उन्हें मोमेंटो, बुके एवं फ्रूट्स भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की इस कार्य के पीछे का मकसद यहीं था कि, डॉक्टर्स भगवान के बाद वो शख़्स होते हैं, जिनसे इंसान अपनी मुसीबत एवं दुख की घड़ी में उम्मीद लगाता हैं। जब जीवन की नैया बीच मझधार में फंस जाती हैं तो यही लोग वे होते हैं जो हमें उस विपदा से बाहर निकलाते हैं, तो इस दिन पर उनकी इस अतुल्नीय प्रतिभा को सम्मान करके इस दिन को उनके जीवन में हमेशा के लिए यादगार बनाया जाये।
इस अवसर पर डॉ. ए.एन राय, डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. पल्लवी प्रिय, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. उज्जवल कुमार, डॉ. ऋषिकेश कुमार, डॉ. क्रांति किशोर, डॉ. आशीष प्रसाद, डॉ. कनिष्क परमार, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. निमलिका सिंह, डॉ. दीपिका काव्या, डॉक्टर सादिया सूरी, डॉ. लवली कुमारी, डॉ. विजेंद्र कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अनुराग कुमार और डॉ. राजेश्वर शर्मा को सम्मानित किया गया। जी.डी परिवार सदा सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट करती है।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट