Purnia : लायंस क्लब की ओर से डॉक्टर्स-डे पर रक्तदान शिविर और नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 23 यूनिट रक्तदान किया गया और 86 रोगियों की जांच की गईl डॉक्टरों द्वारा परामर्श, ब्लड सैंपल, बीपी,शुगर,ईसीजी इत्यादि की जांच की गईl सिलीगुड़ी से आए नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अविरल कश्यप, मैक्स 7 हॉस्पिटल से आए डॉक्टर स्वाति कुमारी डेंटिस्ट, डॉ. सुषमा फिजिशियन, डॉक्टर बिजिता गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉक्टर राजा रमन न्यूरोसर्जन, डॉ नरेश थापा ने सभी रोगियों की जांच और परामर्श देनें का कार्य किया l
लायंस क्लब की ओर से आयोजित इस शिविर में सर्वप्रथम लायन स्वर्गीय डॉक्टर ओपी साह सर्जन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद शहर के कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर आशुतोष झा, डॉक्टर अनुराग मोहन, डॉ .बी.सी झा, डॉ. नरेश थापा, डॉ. प्रिंस पंकज, डॉक्टर राजा रमन, डॉक्टर अविरल कश्यप, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. विजीता, डॉ सुषमा, डॉक्टर स्वाति इत्यादि कई डॉक्टरों को गुलाब और शॉल देकर सम्मानित किया गयाl इस दौरान लायंस क्लब के कई मेंबरों ने जहां एक और रक्तदान किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लाइन विशेष वर्मा, सचिव रुपेश डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष लायन दीपक पंसारी, लायन प्रहलाद कुमार,लायन सुदर्शन दास, लायन रामकुमार, लायन पवन मालू, लायन डालचंद संचेती, लायन अमर केसरी, लायन राजू, लायन दीपक अग्रवाल, लायन बबीता मालू, लायन नैना कुमारी, लायन रामकुमार, लायन बृजेश मिश्रा, डॉ. पी सी झा और डॉ. मुकेश कुमार समेत कई सदस्य गण मौजूद रहे l
पूर्णया से रोहित कुमार की रिपोर्ट