Desk:- तेजस्वी यादव के खास सलाहकार और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जोगिंदर उर्फ जोगा डॉन गिरफ्तार हो गया है, उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है, उस पर बिहार और दिल्ली समेत अन्य जगहों पर कई मामले दर्ज हैं.
सीबीआई ने जोगा डॉन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उसके बाद इंटरपोल चैनल के माध्यम से जोगा डॉन को फिलिपींस से बैंकाक के रास्ते दिल्ली वापस कराया गया और दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बताते चलें कि योगा दो मूल रूप से हरियाणा के कैथल का रहने वाला है. उस पर दिल्ली में पहले से केस दर्ज हैं और हाल ही में उसने हरियाणा के रहने वाले राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी, और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पटना में संजय यादव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.