Ara :- बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से है जहां एक शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग का आरोप पूर्व मुखिया के बेटे और बीजेपी के एक नेता पर लगा है.
इस घटना के बाद शादी समारोह की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई, स्थानीय थाना के साथ ही जिले के एसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.
यह सनसनीखेज वारदात भोजपुर जिले के गड़हनी थाना के लहरप्पा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में कमलेश सिंह के बेटी की शादी थी. बारातियों की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी और पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान एक थार गाड़ी पर सवार दो युवक लव कुश और राहुल रास्ते से गुजर रहे थे. सड़क पर भीड़ होने के कारण उन्होंने साइड मांगा, इसके बाद विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद थार की गाड़ी को साइड दे दिया गया इसी बीच भीड़ में से फायरिंग होने लगी, इस फायरिंग में थार पर सवार लव कुश और राहुल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शादी समारोह में शामिल होने आए दो बच्चे समेत पांच अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग का आरोप पूर्व मुखिया के बेटे और BJP नेता बबलू सिंह पर लगा है. 2022 में बबलू सिंह पर फायरिंग हुई थी जिसमें मृतक लव कुश और राहुल को जेल जाना पड़ा था. उस समय से दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था और इसी विवाद की वजह से शादी समारोह के बहाने इतनी बड़ी घटना हुई है जिसमें दो की मौके पर ही मौत हुई जबकि पांच गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं.
इस संबंध में पीरो के एसडीपीओ अब्बू सैफी मूर्तजा ने बताया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना में दो की मौत हुई है जबकि पांच घायल है जिनका इलाज कराया जा रहा है.इस घटना को लेकर SP साहब के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो पूरे मामले की छानबीन के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.