Nalanda Crime : नालंदा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव की है। वहीं मृतकों की पहचान ओम प्रकाश पासवान की 13 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के तौर पर किया गया है। बदमाशों ने दोनों को क़रीब से सिर में गोली मारी है। जिससे अन्नू कुमारी के सिर के पिछले हिस्से में और हिमांशु कुमार के सिर के अगले हिस्से में गोली लगी है। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार रंजन कुमार ने बताया कि, गांव में अखंड कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पूर्व से पड़ोसी गांव के लोगों ने बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में गोलीबारी और पथराव कर दिया। जिससे दो बच्चों की गोली लगने से मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की पुलिस डुमरावां गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि, घायलों को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया। जहां, डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए सड़क जाम करने के लिए अस्पताल चौक ले गए। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, पुलिस कैंप कर रही है। वहीं, सदर डीएसपी नूरुल हक़ घटना से गुस्साए लोगों को समझाने में जुटे है और शव को कब्ज़े में लेने का प्रयास कर रहे हैं। फ़िलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसकी जांच जारी है। इस घटना में शामिल 7 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है...
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट