Desk- बिहार के सिवान में घर में घुसे दो बदमाशों को लाठी डंडी से पीट कर हत्या कर दी गई है. डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सिवान जिले के मखदूम सराय लहरा टोली की है. यहां के अनवर अली के घर से दो शव बरामद किया गया है.मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी सैयद अली और पुरानी किला पोखरा निवासी फकीरा के रूप में हुई है. पुलिस घर के मालिक अनवर अली और मृतक के परिवार से पूछताछ के आधार पर छानबीन में जुटी है.
घटना के सम्बंध में अनवर अली ने बताया कि के रात के करीब 12 बजे दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर घुस गए, और घर वालों पर हथियार तानते हुए रंगदारी की मांग करने लगे. वे और उनके घर वालों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडे के साथ जुट गए.फिर दोनो अपराधियों को लाठी, रॉड और डंडे से पिटाई करने लगे, जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस इस बात के बेचन कभी कर रही है कि सचमुच में यह लोग अपराधी थे और यहां लूटपाट करने आए थे या इसमें कुछ और भी बात है..