Fatuha :- पटना जिले के फतुहा इलाके में चोरी की घटना लगातार हो रही है आभूषण नगदी और अन्य सामान के साथ अब गाय की भी चोरी हो रही है. आज इस इलाके में चोरी की दो घटनाएं सामने आई है.
पहली घटना फतुहा थाना क्षेत्र के फजलीचक गांव में हुई है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में एक दुधारू गाय की चोरी कर ली. जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा बतायी जा रही है .इस संबंध में पीड़ित निलेश कुमार ने फतुहा थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन दिया है और बताया कि हमलोग सभी परिवार रोजाना की भांति रात आठ बजे के आस- पास अपने गाय को रात में खाना खिला कर गौशाला में बांध कर अपने घर सोने चले गए.रात करीब बारह बजे निलेश के दादा बृजनंदन पासवान उठे और गौशाला के पास गए तो देखा कि गौशाला का लाइट जल रहा है और दरवाजा खुला हुआ है पास जाकर देखे तो गौशाला का ताला टूटा हुआ था और उनकी दुधारू कीमती गाय नहीं थी.वे गांव में हल्ला कर लोगों को जगाए और गाय की खोज बीन की तो गाय नहीं मिला.काफी खोज बीन के बाद गाय नहीं मिली तो गांव के हीं दो लोग और दो नालंदा जिला के गागरनौसा के दो लोगों पर गाय चुराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
वहीं दूसरी घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां- नगरनौसा सड़क किनारे स्थित हरी नगर गांव के एक प्रॉपर्टी डीलर और शाहजहांपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव के बंद घर से चोरी हुई है. चोरों ने चार लाख 75 हजार रुपए नगद और 25 हजार के कांसे की बर्तन समेत लगभग पांच लाख रुपए की चोरी कर ली। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने शाहजहांपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर शैलेश कुमार यादव ने बताया कि मैं 26 जनवरी की रात अपने घर में चार लाख 75 हजार रुपए एक झोला में रखकर घर के बक्से में रख दिया था और मैं अपने पटना स्थित मकान पर चला गया था, ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान चोरी कर ली गई है। मैंने इसकी सूचना शाहजहांपुर थाने को दी और स्वयं घर पर पहुंचा तो देखा कि मेरे घर के बड़े बक्से , छोटे बक्से और अलमारी खुले पड़े हुए हैं उसमें रखे सारा सामान बिखरा हुआ है और बक्से में रखा 4 लाख 75 हजार रुपए और 25 हजार के कांसे के बर्तन गायब हैं.
सूचना मिलते हीं शाहजहांपुर थानाध्यक्ष मुन्ना दास दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। विदित हो कि 2 साल पूर्व 2022 में भी प्रॉपर्टी डीलर शैलेश कुमार के बन्द घर से पांच लाख नगद समेत लाइसेंसी राइफल की चोरी कर ली गई थी। पुलिस द्वारा उस केस का अभी तक खुलासा भी नहीं किया गया था कि 2 साल बाद पुनः चोरों ने उसी घर में ताला काट कर चोरी कर ली और सभी ताला को अपने साथ लेते गए। शाहजहांपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच करने में जुट गई है।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद