पटना: बिहार बोर्ड होश में आओ, आनंद किशोर होश में आओ, हमारी मांगे पूरी करो नारे के साथ गुरुवार की सुबह अचानक दर्जनों छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के गेट पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। छात्रों ने बताया कि वे लोग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित STET परीक्षा में भौतिकी TGT के अभ्यर्थी हैं और उनकी मांग है कि बोर्ड इस विषय की रिवाइज्ड आंसर की दुबारा से जारी करे।
अभ्यर्थियों ने बताया कि बीते 16 नवम्बर को STET की परीक्षा ली गई और महज 9 दिनों में इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया। इस बीच हमलोगों ने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से मुलाकात कर उन्हें इस बात की जानकारी दी थी कि 100 अंक वाले परीक्षा प्रश्न पत्र में करीब 40 प्रश्न सिलेबस के बाहर के प्रश्न थे। हमने जब परीक्षा प्रश्न पत्र पर ऑब्जेक्शन लगाया तो हमें अध्यक्ष आनंद किशोर ने आश्वासन दिया कि हमारी बातों पर विचार किया जायेगा और वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी लेकिन अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान या छात्र हित में कोई फैसला जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - 'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू यादव और उनके परिवार के विरुद्ध सुनवाई पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने..., CBI ने...
अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले बोर्ड ने गलती की और अब अपनी गलती की जिम्मेवारी नहीं ले रही है। हमलोग छात्र हैं और छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं लेकिन बोर्ड का रवैया देख कर प्रतीत हो रहा है कि ये लोग हमें जबरन नेता बनाना चाहते हैं और हमें विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर कर रहे हैं। हमारी बस इतनी सी मांग है कि फिजिक्स पेपर का रिवाइज्ड आंसर की जारी किया जाये ताकि हमलोगों को यह पता चल सके कि हमने जो ऑब्जेक्शन लगाया था वह कितना सही और कितना गलत है। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर बोर्ड हमारी मांगों को नहीं मानती है तो फिर हमलोग मजबूर होंगे और सड़क पर उतरने तथा विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें - गोली का जवाब सिर्फ गोली से, अहले सुबह मुठभेड़ में पटना पुलिस ने एक अपराधी को मारी गोली...