Ara :- 18 चक्का ट्रक के ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई, यह मौत ट्रक में लगी भीषण आग की चपेट में आने से हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोहलरामपुर गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह 18 चक्का ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक ड्राइवर पीरो थाना क्षेत्र के भुलूकुंआ का रहने वाला था जबकि खलासी सरैया का रहने वाला था। दोनों के जले हुई बॉडी का कंकाल ट्रक से चिपका दिख रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।
बताया जाता है कि ट्रक और खलासी 18 चक्का ट्रक पर बालू लोड कर जा रहे थे। भीषण जाम होने के कारण आरा-छपरा फोरलेन राजापुर और कोहलरामपुर गांव के पास जाम में फंसे। दोनों ट्रक के केबिन में सोए थे। इसी बीच ट्रक में अचानक आग लग गई और दोनों की जलकर मौत हो गई।जाम रहने के कारण समय रहते राहत बचाव दल भी नहीं पहुंच सका और देखते ही देखते ट्रक ड्राइवर और खलासी समेत जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
आरा से आकाश की रिपोर्ट