Vaishali :- पटना और हाजीपुर के बीच गांधी सेतु ब्रिज पर आज दौड़ ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई,भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकें महात्मा गांधी सेतु पर काफी देर खड़ी रही, जिसकी वजह से गांधी सेतु पर महाजाम लग गया.
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर दो के निकट अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही ट्रक में टक्कर मार दी,जिसमें चालक मौत हो गई है। बताया गया ट्रक चालक के ड्राइवर को नींद आ गया था और पीछे से वह जाकर दूसरे ट्रक में ठोकर मार दी जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद मौके पर राहगीर जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के द्वारा शव ट्रक से बाहर निकाला गया. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में हुई।