Darbhanga :- नशा का सेवन और परिवार वाले की लापरवाही ने दरभंगा में एक युवक की जान ले ली. नगर थाना इलाके के शमशेरगंज मोहल्ले में पुलिस के आने की डर से भाग रहे एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि मृतक राजेश जोशी नशे का आदी था और आये दिन नशे की हाल में अपने घर में लड़ाई झगड़ा करता था. शनिवार को भी राजेश अपने पुराने आदत के साथ नशे की हाल में घर में बेवजह विवाद कर रहा था विवाद बढ़ा तो घरवालों ने राजेश को डराने के लिए पुलिस बुलाने की धमकी दी,और घरवाले जैसे ही पुलिस को फोन कर राजेश को पुलिस के हवाले करने की बात कही, उसके बाद राजेश घर से निकल भाग खड़ा हुआ और एक परोसी के घर की छत पर चढ़ गया और भागने के क्रम में जैसे ही एक छत से दूसरे छत कूदने की कोशिश की तभी वह लड़खड़ा कर छत से नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी |
घटना के बाद लोगो ने इसकी जानकारी स्थानीय नगर थाने को दी.पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया और कागजी कारवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट