Join Us On WhatsApp

मुर्गी फार्म की आड़ में नशा और हथियार का चल रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा...

मुर्गी फार्म की आड़ में नशा और हथियार का चल रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा...

Drug and arms trade was going on under the guise of a poultr
मुर्गी फार्म की आड़ में नशा और हथियार का चल रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है। हालांकि बिहार की पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में कैमूर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें     -      सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले EOU की बड़ी कार्रवाई, संजीव मुखिया गैंग का सदस्य कुख्यात गिरफ्तार, BPSC TRE3...

मामले में मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामगढ थाना क्षेत्र में स्थित एक मुर्गी फार्म में छापेमारी कर पानी की टंकी से तीन अवैध हथियार, चार जिन्दा कारतूस, दो मिसफायर कारतूस, 13 खोखा और 8.12 किलोग्राम गांजा  बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने मुर्गी फार्म के मालिक को भी गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि अखिनी गांव निवासी आतिफ अफरोज खान मुर्गी फार्म के नाम पर अवैध गांजा और हथियार का कारोबार कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां से तीन अवैध हथियार, चार जिन्दा कारतूस, दो मिसफायर कारतूस, 13 खोखा और 8.12 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें     -      कृषि विभाग ने बताया कमाई का नया फ़ॉर्मूला, इस काम में सरकार देगी मदद होगा लाखों का फायदा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp