Join Us On WhatsApp

बाजार के बीच छिपा था नशे का कारोबार, पुलिस पहुंची तो मच गई अफरातफरी

दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा, नशीली सामग्री और नकद राशि बरामद की गई।

Drug trafficking was hidden in the middle of the market, whe
बाजार के बीच छिपा था नशे का कारोबार, पुलिस पहुंची तो मच गई अफरातफरी- फोटो : Darsh News

दानापुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर बाजार में पुलिस ने मादक पदार्थ की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में गांजा, नशीली सामग्री और नकद राशि बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पतलापुर बाजार में स्थित कुछ पान की गुमटियों पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-1 के नेतृत्व में शाहपुर थाना पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पान गुमटी के पास मौजूद एक व्यक्ति को पकड़ा, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 38 पुड़िया गांजा (लगभग 114 ग्राम), गांजा जैसा पदार्थ कुल 330 ग्राम, 17 पीस गोगो, उजले रंग के द्रव से भरी 25 छोटी प्लास्टिक बोतल और 690 रुपये नकद बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान शिव शाह, निवासी पतलापुर के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें: घर से निकला युवक… सुबह खेत में बोरी के अंदर मिली लाश, इलाके में सनसनी

इसके बाद पुलिस ने उसी इलाके में स्थित एक अन्य पान गुमटी पर कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार, निवासी पतलापुर को भी गिरफ्तार किया। उसकी गुमटी की तलाशी में 145 पुड़िया गांजा (लगभग 145 ग्राम), 37 पीस नशीली दवा Spasfix ट्यूब और 6520 रुपये नकद बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें: दानापुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, देशी कट्टा और विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 589 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, विभिन्न प्रकार की नशीली सामग्री और 7310 रुपये नकद जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp