Hajipur:- पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के हाजीपुर जंक्शन पर NCB पटना की सुचना पर RPF ने बड़ी कार्रवाई की है. जननायक एक्सप्रेस से नशीली पदार्थ बरामद की है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर जंक्शन पर RPF और NCB कि टीम ने जननायक ट्रेन अंदर छापेमारी की और गुप्तचर से मिली सूचना के आधार पर एक महिला के पिट्टू बैग एवं प्लास्टिक के सफ़ेद झोले को चेक किया गया तो अफीम बरामद कर लिया गया. महिला के साथ एक पुरुष को भी पकड़ा गया है.
दोनों तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के बैसाहा गांव निवासी राकेश साह और बैसाहा गांव निवासी स्वर्गीय हरकिशोर प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुआ है। बताया गया कि 1-1 किलों 8 पैकेट को पुलिस ने बैंग के अंदर से बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 48 लाख आंकी गई है.
दोनों गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनसीबी पटना के द्वारा FIR दर्ज न्यायालय में भेज दिया गया है।RPF पुलिस के द्वारा कारोबारी के सिंडिकेट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हाजीपुर RPF प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि NCB की टीम आरपीएफ पुलिस की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए ट्रेन के समान बोगी से पिट्ठू बैग और प्लास्टिक के अंदर से 8 किलो अफीम को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट