Daesh NewsDarshAd

गया एयरपोर्ट पर यात्री बैग से 8 करोड़ का नशीला पदार्थ जप्त, एक गिरफ्तार

News Image

Gaya - पर्यटक बनकर यात्री ड्रग्स का धंधा करते हैं. ऐसा एक खुलासा बिहार के गया के इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हुआ है.

यहां कस्टम विभाग के अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर थाईलैंड के यात्री सचिन नारायणी के बैग से 8.8 किलोग्राम मादक द्रव्य हाइड्रोपोनिक बिड्स (मारिजुआना) को जब्त किया है.आरोपी यात्री सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  बरामद ड्रग्स मारिजुआना का अनुमानित मूल्य 8 करोड रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है.यात्री सचिन नारायणी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का निवासी बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी यात्री बैंकॉक से 28 दिसंबर की शाम गया एयरपोर्ट पर पहुंचा था. वहीं इस दौरान जब गया एयरपोर्ट पर यात्री के सूटकेस की स्कैनर से तलाशी ली जा रही थी तभी एक संदिग्ध सामग्री देखी गई., इसके बाद पूरे बैग की जांच की गई और इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image