Daesh NewsDarshAd

नशे में धुत हेडमास्टर और शिक्षक पहुंचे स्कूल, मचा बवाल, VIDEO VIRAL

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है शराबबंदी. लेकिन आए दिन शराबबंदी कानून पर कई तरह के सवाल उठते रहते हैं. लोगों द्वारा भी कई बार इस कानून की धज्जियां उड़ाई जाती है. इसी क्रम में एक और मामला सामने आ गया है और यह कहीं और का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है. जहां एक स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक शराब के नशे में धुत हो कर स्कूल में पहुंच गए. पूरा मामला नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी का है जहां के हेड मास्टर और शिक्षक विद्यालय में नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे थे.

स्कूल में दोनों की अजीबो-गरीब हरकत देख बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. ग्रामीण स्कूल पहुंचे. जल्दबाजी में दोनों शिक्षकों की हालत देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शिक्षकों को थाने लेकर आई. शिक्षकों की स्थिति काफी खराब थी. किसी तरह पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची. इधर, उसके बाद ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार को शराब के नशे में धुत स्कूल में अजीब हरकतें करते दिख रहे हैं. 

वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि, दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाना लाई जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि, पुलिस और उत्पाद विभाग से लेकर बिहार सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला शराबबंदी को सफल करने में लगा हुआ है. हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने शराबबंदी को लेकर टिप्पणी की थी. शराबबंदी की सफलता पर सवाल उठाया था. उसके अलावा हाजीपुर में हाल में शराब बिक्री के आरोप में पुलिस वाले निलंबित हुए हैं. उसके बाद भी शराबखोरी और शराब तस्करी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image