वैशाली: बिहार में लागू शराबबंदी कानून और कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत युवकों ने एक फ़ास्ट फ़ूड दुकान में जमकर हंगामा किया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के कन्हाई चौक का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, देर शाम दो युवक शराब के नशे में एक फ़ास्ट फ़ूड दुकान पर पहुंचे। उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया, लेकिन दुकानदार ने पहले से मिले ऑर्डर तैयार होने के बाद उनका ऑर्डर बनाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों युवक भड़क गए और दुकानदार से बहस शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली है धमकी, प्रशासन ने पलट कारवाई करते हुए.......
देखते ही देखते बहस गाली-गलौज में बदल गई। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो दोनों युवक और उनके साथ आए कुछ अन्य लोग दुकान में घुस गए। आरोप है कि शराबियों ने दुकान में रखे सामान को तोड़ना शुरू कर दिया और दुकानदार के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन शराब पीकर हंगामा करने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बंद घर में घुसे चोर, लौटकर आई मालकिन तो उड़ चुके थे लाखों
इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक दुकानदार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वायरल तस्वीरों और वीडियो को देखकर साफ है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। साथ ही क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।