Daesh NewsDarshAd

लापरवाही की वजह से बरौनी जंक्शन पर एक रेल कर्मी की दर्दनाक मौत..

News Image

Desk - बड़ी खबर बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन से है जहां एक रेल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार 15204 लखनऊ से बरौनी आने वाली बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस के इंजन और बोगी के बीच दबने से रेल कर्मी की मौत हो गई.

 शंटिंग के दौरान पटरी पर उतरे रेलकर्मी की इंजन और बोगी के जोड़ने के क्रम में दबने से मौत हुई है। मृतक रेल कर्मी का नाम अमर कुमार है और वह काफी दिनों से बरौनी जंक्शन पर कार्यरत था।

मिली जानकारी के अनुसार जिस समय इंजन ने रेलवे कर्मचारी को कोच की ओर धक्का दिया उस समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन इंजन छोड़ ड्राइवर भाग गया. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर ने पहले तो गलत तरीका अपनाते हुए इंजन को पीछे किया और फिर हादसा देख भाग खड़ा हुआ.

वहीं, इस हादसे पर स्थानीय रेलवे यूनियन ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कपलिंग का काम करने के लिए कम से कम चार कर्मचारियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां सिर्फ एक शंटमैन और एक ड्राइवर से ये काम कराया जा रहा था जिससे सही कोऑर्डिनेशन नहीं बन सका और रेल कर्मी की जान चली गई.आल इंडिया मेंस रेलवे यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि ये एक बड़ी लापरवाही का मामला है. ऐसे मामले में मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने का प्रावधान है, लेकिन इससे एक व्यक्ति के जीवन की क्षतिपूर्ति नहीं होती. रेल प्रशासन को चाहिए कि जोखिम वाले कामों की लिस्ट बनाकर उनके प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए

Darsh-ad

Scan and join

Description of image