Daesh NewsDarshAd

बेन स्टोक्स पर किस नियम की वजह से लगा बैन ? इधर मेगा ऑक्शन के लिए सजा मंच

News Image

आईपीएल 2025 को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ती ही जा रही है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके लिए मंच पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन में रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस बार नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन, इस लिस्ट में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है. मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर ना कराने का खामियाजा स्टोक्स को आईपीएल में बैन झेलकर चुकाना होगा. बता दें कि, बीसीसीआई के नियम के चलते बेन स्टोक्स आईपीएल के आगामी दो सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

वहीं, बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से पहलेआईपीएल की कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की थी. इनमें एक नियम यह था कि, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर नहीं कराता तो वह अगले साल होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अयोग्य हो जाएगा. ऐसे में बेन स्टोक्स 2026 की नीलामी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इधर, बीसीसीआई के अनुसार, ‘किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि विदेशी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो वह अगले साल की नीलामी के लिए अयोग्य हो जाएगा.'

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने यह नियम इसलिए बनाया क्योंकि बीते कुछ सालों में यह देखने को मिला था कि, विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा ना लेने के बाद छोटे ऑक्शन में मोटी कमाई कर रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. याद दिला दें कि, बेन स्टोक्स इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. 2022 के मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के बाद वह 2023 की नीलामी में आए जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image