Join Us On WhatsApp

दुलारचंद हत्याकांड: पटना ग्रामीण एसपी हटाये गए, अब ये IPS संभालेंगे क्षेत्र की विधि व्यवस्था...

दुलारचंद हत्याकांड: पटना ग्रामीण एसपी हटाये गए, अब ये IPS संभालेंगे क्षेत्र की विधि व्यवस्था...

Dularchand murder case: Patna Rural SP removed
दुलारचंद हत्याकांड: पटना ग्रामीण एसपी हटाये गए, अब ये IPS संभालेंगे क्षेत्र की विधि व्यवस्था...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बीते 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के बीच टकराहट ने पुरे माहौल को गर्म कर दिया है। एक तरफ जहाँ विपक्ष सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस ने जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जदयू क एबहुब्ली प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही कई पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की।

चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले पुलिस मुख्यालय ने दो थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया तो इसके साथ ही बाढ़ के SDO और SDPO-1 का तबादला कर दिया और SDPO-2 को भी निलंबित कर दिया तो अब एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग का भी तबादला कर दिया गया है और उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा में अब पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग की जगह पर अब पटना यातायात एसपी अपराजित लोहान को पदस्थापित किया गया है। अपराजित लोहान अब तत्काल प्रभाव से पटना ग्रामीण एसपी के पद को संभालेंगे।

यह भी पढ़ें   -    लालू उतरे रोड शो में तो चिराग ने इज्जत से घेरा, PM पर टिप्पणी करने के मामले में राहुल-प्रियंका को लेकर कह दी बड़ी बात...

बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतर गांव में जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई थी जिसमें पियूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था साथ ही बिहार के राजनीतिक माहौल में हत्याकांड एक बड़ा मुद्दा बन गया।

यह भी पढ़ें   -    विधानसभा चुनाव में अब लालू भी उतरे, रीतलाल यादव के लिए किया इतना लंबा रोड शो...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp