Desk:- धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा सा उत्तर प्रदेश के बागपत में हुई है जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 80 से ज्यादा घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत तहसील में जैन समुदाय का निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम में 65 फीट उंचा लकड़ी का मंच बनाया गया था.आज सुबह भगवान आदिनाथ को प्रसाद चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए लकड़ी के मचाननुमा सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे, मंच पर अधिक भार होने की वजह से सीढ़ियां अचानक टूट कर धराशायी हो गई, इसके बाद बड़ा हादसा हो गया.इस हादसे में कम से कम 7 श्रद्धालुओं की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग अब भी जख्मी हैं. इन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।