पटना: बिहार में पुलिस अपराध के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और हथियार बरामदगी के साथ ही अपराधियों को भी गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़ी घटना को होने से पहले ही टाल दिया है। पटना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश चादरपोशी की जुलुस के दौरान हर्ष फायरिंग करने की फ़िराक में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक चादरपोशी के जुलुस में अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग करने की फ़िराक में हैं। सूचना के आधार पर खाजेकला थाना की पुलिस ने छापेमारी की और संदिग्धों की पहचान कर जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दो बदमाश भाग निकले जबकि एक बदमाश मो छोटू को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथियों की जानकारी देते वह पुलिस को अपने घर ले गया जहां से एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें - RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की होगी छुट्टी? बिहार लौटने पर तेजस्वी कर सकते हैं पार्टी में बड़ा बदलाव...
गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके अन्य दो सहयोगी मो सद्दाम और मो सादिक को लोदी कटरा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक और देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि मो सद्दाम ने उन्हें हथियार मुहैया करवाया था जो वह मुंगेर से लाया था। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि सद्दाम पहले भी मुंगेर से हथियार ला कर बेचा है या किसी अन्य को रखने को दिया है।
सिटी एसपी ने बताया कि इन लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चादरपोशी जुलुस के दौरान ये लोग हर्ष फायरिंग करने की फ़िराक में थे। फ़िलहाल गिरफ्तार तीन बदमाशों में से दो का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन संभव है कि मो सद्दाम का आपराधिक इतिहास हो क्योंकि वह हथियार की तस्करी में पहले लिप्त है। उन्होंने बताया कि ये लोग किसी दंगा की बात तो नहीं कर रहे हैं लेकिन हर्ष फायरिंग करने की फ़िराक में थे जिसे पुलिस ने उनकी हरकतों से पहले ही गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को टाल दिया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में पुलिस और थाना भी नहीं सुरक्षित, कटिहार में थाना में जमा लाइसेंसी हथियार हो गया गायब और अब...