गया जी: चर्चित टीवी धारावाहिक महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर सोमवार को गया जी पहुंचे। गया जी में उन्होंने अपनी पत्नी समेत पितरों को पिंडदान किया। गया जी के विष्णुपद मंदिर स्थित फल्गु देवघाट के तट पर पंडा की मदद से तर्पण किया और भगवान विष्णु के चरणचिह्न पर विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। गया जी आने के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता पुनीत इस्सर ने कहा कि गया जी आ कर मन प्रसन्न हो गया। बिहार के बारे में जितना सुना था उससे काफी अच्छा है। यहां की सरकार व जिला प्रशासन की व्यवस्था काफी अच्छी है। वाकई बिहार काफी बदल गया है।
यह भी पढ़ें - अपने आप को बताता था ADG, घर बैठे ही करता था बड़ा खेल फिर पुलिस ने दबोचा...
बता दें कि टीवी सीरियल महाभारत का दुर्योधन बनकर पुनीत इस्सर ने काफी शोहरत बटोरी है। इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता उन्होंने अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। टीवी सीरियल के पुनीत एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी रह चुके हैं और उन्होंने सलमान खान की एक पॉपुलर फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। इंडस्ट्री में विलेन कैटेगरी के रुतबे को उन्होंने अपने दमदार अभिनय से काफी ऊंचा उठाया है। अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म कुली से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले पुनीत ने बतौर डायरेक्टर भी अपना योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें - राजगीर में आयोजित एशिया कप में भारतीय टीम की प्रदर्शन से खुश हैं सीएम नीतीश, खिलाड़ियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट