Daesh NewsDarshAd

हॉकी का पर्व बिहार के लिए गर्व का विषय : विजय कुमार सिन्हा

News Image

10 दिनों तक राजगीर में होने वाले वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हॉकी का यह पर्व बिहार के लिए गर्व का विषय है । प्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन से देश और दुनिया के सामने बढ़ते और बदलते बिहार की उज्ज्वल तस्वीर तो जाएगी ही साथ ही 6 देशों से आने वाले खिलाड़ियों तथा देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले दर्शकों के जरिए लोग हमारे आतिथ्य की संस्कृति से भी परिचित होंगे ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार खेल, उससे जुड़े आयोजनों तथा संबंधित उद्यमों को समेकित विकास का एक अहम अंग मानती है । इसीलिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों से ही इस दिशा में सतत प्रयास किया है । उन्होंने अपनी विदेश नीति में भी 'स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी' को एक अहम अंग के रूप में शामिल किया । उनके नेतृत्व में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम(TOPS) का सफल क्रियान्वयन हुआ । जिसकी वजह से आज ओलंपिक सहित वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भारत के प्रदर्शन में व्यापक सुधार हुआ है । केंद्र सरकार ने 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन की दिशा में गंभीरता से प्रयास करना शुरू कर दिया है । जिसके बाबत आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, खेल उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, स्पोर्ट्स स्टार्टअप्स को प्रेरित करना तथा खेलो इंडिया कार्यक्रम के जरिये आम लोगों तक खेल से जुड़ी बुनियादी संरचनाओं को सुलभ कराने पर बल दिया जा रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी NDA सरकार सूबे में खेल की संस्कृति को प्रोत्साहित करने में जुटी है । राजगीर में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता तो शुरुआत है ।  हाल में खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी राजगीर में हुआ । सरकार की योजना है कि राजगीर को सभी खेल विधाओं की नर्सरी के रूप में विकसित किया जाए । बीते दिनों बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की दिशा में भी सकारात्मक पहल हुई है । बिहार में 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के लोगों की करीब 28 प्रतिशत आबादी रहती है । लिहाजा उनके सर्वांगीण विकास के साथ खेल के क्षेत्र में अपने युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की सोच के साथ राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में खेल विभाग का गठन विशेष रूप से किया है । जिसके सार्थक परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image