पटना के सबसे हाई प्रोफाइल इलाके मुख्यमंत्री आवास के नजदीक उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के ठीक आवास के सामने आज रोड पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ
एक महिला और एक व्यक्ति आपस में लड़ने लगे एक दूसरे पर आरोप लगाया जाने लगा कि मेरा आवेदन छीन लिया गया है. वीडियो में आप देखिए किस तरीके से एक व्यक्ति जनता दलों का एक पोस्ट लिया हुआ है कि राष्ट्रीय जनता दल वालों की आजकल फिर हिम्मत बढ़ गई है महिला कह रही है कि तुमने मेरा आवेदन छीन लिया और जमकर दोनों के बीच हाथापाई हो गई तू तो मैं हो गई
यहां तक की दोनों एक दूसरे के पर हाथ चलाने लगे और हंगामा करने लगे लोग वहां देख रहे थे उसके बाद तत्काल किसी ने पुलिस को सूचना दिया अब बाद में पुलिस पहुंची
यह पूरा मामला पिछले 20 मिनट तक बीच रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा के तौर पर चला रहा